Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिमी सिंहभूम, 22 अक्टूबर (हि.स.)।
अमला टोला श्री सार्वजानिक काली पूजा समिति की ओर से आयोजित 53वां वार्षिक काली पूजन समारोह बुधवार को पारंपरिक रीति-रिवाज और धार्मिक उत्साह के साथ संपन्न हुआ। पूजा के बाद बुधवार की सुबह घट विसर्जन का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया।
इस अवसर पर शहर में भक्तिमय वातावरण छाया रहा और हजारों की संख्या में श्रद्धालु और समिति सदस्य विसर्जन यात्रा में शामिल हुए।
घट विसर्जन का नेतृत्व समिति के मुख्य संरक्षक और झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने किया। विसर्जन यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने जय मां काली के जयकारों से पूरे क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। यात्रा अमला टोला से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए जुबली तालाब पहुंची, जहां मां काली के घट का विसर्जन विधि-विधान, मंत्रोच्चारण और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ संपन्न किया गया।
इस दौरान राज्य के प्रसिद्ध ताशा पार्टी, बंगाल के सुप्रसिद्ध ढाक बाजा और ओड़िशा के आकर्षक पटाखों ने माहौल को और भी रंगीन बना दिया। भक्तों ने नाच-गान और पारंपरिक धुनों पर झूमते हुए मां काली के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की। पूरे कार्यक्रम में प्रशासन और समिति के सदस्यों ने अनुशासन और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि शाम को मां काली की प्रतिमा का भव्य विसर्जन किया जाएगा। इसमें झारखंड, बंगाल और ओड़िशा के कलाकार बाजा, ढाक और ताशा की प्रस्तुतियों के साथ-साथ आकर्षक पटाखों की गूंज से वातावरण एक बार फिर भक्तिमय करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक