चोरी के सामान के साथ दो आरोपित गिरफ्तार
Attested


कोडरमा, 22 अक्टूबर (हि.स.)। तिलैया पुलिस ने दो आरोपितों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि तिलैया थाने में वादनी की ओर से अपने पुत्र सूरज कुमार के विरुद्ध घर से सोने चांदी के जेवरात चोरी कर अन्यत्र बेचने का आरोप लगाया गया था। इससे संबंधित आरोपित ईन्दरवा चौक के आस-पास संदिग्ध अवस्था में देखा गया है।

उक्त सूचना का सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी तिलैया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

उक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर आरोपित सूरज कुमार और दूसरे आरोपित जो काण्ड में चोरी गये। आभूषण की खरीदारी की थी। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया और उनकी निशानदेही के आधार पर चोरी गये आभूषणों की बरामदी की गयी।

तिलैया थाना पुलिस मामले में अग्रेतर कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने शुभम कुमार वर्मा (25) और सूरज कुमार सहनी (25) को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने उसके पास से चोरी का जितिया, गोल्‍डेन कलर का दो पीस जितिया, चांदी का एक पीस सिक्का बरामद किया।

अभियान में थाना प्रभारी विनय कुमार, सच्चिदानन्द सिंह और सशस्त्र बल तिलैया थाना की भूमिका रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर