जनता को गुमराह कर रहे तेजस्वी यादव: राजभूषण चौधरी
जनता को गुमराह कर रहे तेजस्वी यादव: राजभूषण चौधरी


पटना, 22 अक्टूबर (हि.स.)।

केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद ने मुजफ्फरपुर भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बुधवार को कहा कि तेजस्वी यादव मतदाताओं को गुमराह करने में लगे हुए हैं। इसमें उनको कभी कोई सफलता नहीं मिलने जा रही है। वह चुनाव में इसको अपना मास्टर स्ट्रोक समझ रहे वह जनता को गुमराह करने वाला है।

मुजफ्फरपुर से भाजपा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद ने कहा जिस तरह से तेजस्वी यादव ने आज अपनी घोषणा किया है यह उनकी घबराहट का परिचायक है। यह घबराहट ही है कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी योजना में शामिल जीविका दीदियों और अन्य योजनाओं को लेकर बयानबाजी कर क्रेडिट लेने का काम कर रहे हैं। वह आज अपनी घोषणा कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए रोजगार से लेकर कई अन्य योजनाओं में लाभ देने की बात कह रहे हैं।

भाजपा सांसद राजभूषण चौधरी ने कहा कि सच्चाई तो यह है कि नेता विरोधी दल को कुछ भी पता नहीं है बिहार में कौन-कौन योजना और कैसी योजना चल रही है । पहले सबकी अच्छी तरह से जानकारी तो जुटा ले फिर बात करे। ऋण माफी की मांग को लेकर केंदीय मंत्री ने कहा जिस तरीके से बात कर रहे हैं यह क्रेडिट किलर का काम करेगा।

राजभूषण चौधरी निषाद ने कहा है कि देश के सामने राजद की सरकार ने जो तस्वीर रखी थी वह फिर से लाना चाहते हैं। बिहार की जनता ने राजग सरकार के द्वारा किए गए हुए कार्य का लाभ लिया है और आज पूरे बिहार में न सिर्फ लाखों युवाओं को रोजगार मिली है बल्कि बिहार की लाखों जीविका दीदियों ने आत्मनिर्भर बन कर बिहार को एक बार फिर विकसित राज्य बनाने की दिशा में सरकारी के संकल्प को पूरा कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी