Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले के स्वरूप नगर इलाके में बीती देर रात सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों युवक मंगलवार देर रात हरियाणा के मुरथल में खाना खाने के बाद लौट रहे थे। इस दौरान उनकी बुलेट बाइक लिबासपुर फ्लाईओवर पर जर्सी बैरियर से टकरा गई। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 1.33 बजे पुलिस को जीटी रोड स्थित लिबासपुर फ्लाईओवर पर सड़क हादसे की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि सड़क पर एक क्षतिग्रस्त बुलेट बाइक पड़ी हुई थी और पास ही तीन युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े थे। तीनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान सुमित (27), मोहित (26) और अनुराग (23) के रूप में हुई है। तीनाें नांगलोई के रहने वाले थे। तीनों दोस्त बुलेट पर सवार होकर निकले थे। पुलिस के मुताबिक, तीनों ने हेलमेट नहीं पहना था और बाइक तेज रफ्तार में थी। हादसे के समय कोई चश्मदीद मौजूद नहीं मिला। पुलिस ने शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी