Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धनबाद, 22 अक्टूबर (हि.स.)। वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोहम्मद इकबाल ने बुधवार को धनबाद रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में उपलब्ध यात्री सुविधाओं का विस्तृत जाएजा लिया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने टिकट काउंटर, होल्डिंग एरिया, टीटीई लॉबी, यात्री पूछताछ काउंटर, रिटायरिंग रूम, कैंटीन सहित अन्य यात्री सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने यात्री सुविधा एवं स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए भी आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिये।
--------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा