Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भुवनेश्वर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। गंजाम जिले में वरिष्ठ अधिवक्ता पीतवास पंडा हत्याकांड को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। राज्य के राजस्व मंत्री सुरेश पूजारी ने बीजद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी अपने नेता को सुरक्षा देने के नाम पर अपराधियों को प्रोत्साहित कर रही है।
मंत्री पूजारी ने कहा कि पूर्व विधायक और बीजद जिलाध्यक्ष विक्रम पंडा की गिरफ्तारी के बाद बीजद ने उन्हें निर्दोष बताकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू कर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी का रवैया न केवल असंवैधानिक है, बल्कि इससे ओडिशा में अपराध और राजनीति का मेल बढ़ रहा है।
सुरेश पूजारी ने कहा कि इस हत्याकांड की योजना बिहार से बुलाए गए सशस्त्र अपराधियों द्वारा बनाई गई थी, जिसमें राजनीतिक नेताओं, पूर्व विधायकों और मेयरों का कथित रूप से शामिल होना सामने आया है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजद के बड़े नेता अपराधियों के पक्ष में बयान देकर ओडिशा की न्याय प्रक्रिया और कानून को कमजोर कर रहे हैं।
मंत्री ने बीजद से कहा कि अगर उनके पास सबूत हैं तो पुलिस और कोर्ट के साथ साझा करें। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पार्टी इस तरह के राजनीतिक बयान देती रही, तो यह ओडिशा की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए हानिकारक साबित होगा।
सुरेश पूजारी ने आगे कहा कि बीजद को अपने राजनीतिक स्वार्थ से ऊपर उठकर राज्य के हित और कानून व्यवस्था को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि अपराधियों के पक्ष में बयानबाजी करना और असली दोषियों की गिरफ्तारी में बाधा डालना राज्य के लिए अन्यायपूर्ण है।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब गिरफ्तार किए गए विक्रम पंडा के समर्थन में बीजद नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी की सफाई दी थी। इसके बाद मंत्री सुरेश पूजारी ने पार्टी पर कड़ी टिप्पणी की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो