Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जम्मू और कश्मीर ने भारत के लौह पुरुष और राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा और उन्हें अंतिम रूप देने के लिए श्रीनगर के चर्च लेन में एक तैयारी बैठक आयोजित की।
भाजपा जम्मू-कश्मीर के महासचिव (संगठन) अशोक कौल ने बैठक की अध्यक्षता की और इस अवसर पर पार्टी द्वारा आयोजित गतिविधियों की श्रृंखला की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल द्वारा समर्थित एकता, राष्ट्रवाद और अखंडता के संदेश को फैलाने के लिए पूरे केंद्र शासित प्रदेश में एकता मार्च (एकता यात्रा), सेमिनार, वाद-विवाद और नुक्कड़ नाटक सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।
सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता और साहस ने 560 से ज़्यादा रियासतों का एकीकरण करके अखंड भारत की नींव रखी। आज हम जिस भारत में रहते हैं, वह उनकी एकता और राष्ट्रीय एकता के स्वप्न पर आधारित है। उनके इस मिशन को जारी रखना और एकता की भावना को मज़बूत करना हमारा कर्तव्य है अशोक कौल ने कहा।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में, देश ने सरदार पटेल की विरासत को पुनर्जीवित और सम्मानित किया है, जिसका उदाहरण दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा, स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी का निर्माण है, जो राष्ट्र निर्माण में इस महान राजनेता के अतुलनीय योगदान को श्रद्धांजलि है।
मुदासिर वानी ने ज़ोर देकर कहा कि ये कार्यक्रम युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करेंगे और राष्ट्र की अखंडता के प्रति सामूहिक ज़िम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देंगे।
आरिफ राजा ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन और विरासत लाखों लोगों को प्रेरित करती है और उनके आदर्शों के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता एकता और राष्ट्रवाद को मज़बूत करने के हर प्रयास में झलकती है।
बाद में अशोक कौल ने बडगाम विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए चल रहे चुनाव प्रचार अभियान के तहत बूथ स्तरीय बैठकों को भी संबोधित किया। थोकरपोरा बूथ संख्या 164 पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने उनके उत्साह और समर्पण की सराहना की और कहा कि अभियान प्रभावी ढंग से आगे बढ़ रहा है और पार्टी लगातार जीत की ओर बढ़ रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता