Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जबलपुर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। मप्र के जबलपुर शहर के दीक्षितपुरा क्षेत्र के तिराहे पास बुधवार की सुबह स्मार्ट बिजली मीटर में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई, जो थोड़ी ही देर में फैल गई और आसपास के कुछ सामानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
घटना को लेकर पीड़ित शुभम सोनी ने बताया कि कुछ समय पूर्व बिजली कंपनी वाले नया स्मार्ट मीटर लगाकर गये थे, जिसमें बुधवार अचानक शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। इसके तुरंत बाद उन्होंने इसकी सूचना बिजली विभाग और फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन फायर ब्रिगेड वाले नहीं आए। वहीं बिजली कंपनी के कर्मचारी छह घण्टे बाद पहुंचे। बढ़ती आग को घर के सदस्यों ने बड़ी मशक्कत के बाद काबू में किया, लेकिन तब तक एक मोटर साईकिल सहित लगभग 2 लाख मूल्य का अन्य सामान जल गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक