कटिहार में स्मैक तस्कर गिरफ्तार, 74.50 ग्राम स्मैक बरामद
गिरफ्तार तस्कर


कटिहार, 22 अक्टूबर (हि.स.)। कटिहार जिला के नगर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 74.50 ग्राम स्मैक, 03 मोबाईल और एक डिजिटल तराजू के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर का नाम संतोष कुमार मिश्रा है, जो द्वाशय, थाना डंडखोरा जिला कटिहार का निवासी है।

नगर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम नया टोला में एक व्यक्ति मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अपने पुलिस बल के साथ ग्राम नया टोला पहुंचकर छापामारी की। इस दौरान एक व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस बल ने पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है। यह कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। जिला प्रशासन द्वारा मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह