Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हावड़ा, 22 अक्टूबर (हि. स.)। जिले के उलूबेरिया सरतचंद्र मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार की घटना को लेकर पश्चिम बंगाल की राजनीति गरमा गई है। इस घटना पर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस और राज्य सरकार पर तीखा प्रहार किया है।
शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर लिखा — “छी! तृणमूल छी! दुष्कर्मी तृणमूल आगे बढ़ रहे हैं।” उन्होंने कहा, “(टी) यानी तृणमूल, (एम) यानी महिलाएं, (सी) यानी चाहत मात्र। तृणमूल के लिए महिला सिर्फ एक वस्तु बनकर रह गई हैं। इन दुष्कर्मियों के सिर पर बड़े नेताओं का हाथ है, इसलिए ये निडर होकर अपराध कर रहे हैं।”
उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपित शेख बाबुलाल तृणमूल के अल्पसंख्यक सेल का अध्यक्ष है और स्थानीय स्तर पर प्रभावशाली व्यक्ति है। “उसकी उठक-बैठक काउंसिलर से लेकर चेयरमैन तक है। ये लोग किसी को नहीं छोड़ते —ये मानवता के माथे पर कलंक हैं,” शुभेंदु ने लिखा।
राज्य में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि इस प्रशासन के कार्यकाल में माताओं, बहनों और बेटियों की इज्जत खतरे में है। ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री जो पुलिस और स्वास्थ्य मंत्री भी हैं, उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा, “अब समय आ गया है कि समाज के हर व्यक्ति को एकजुट होकर इन अन्यायों के खिलाफ खड़ा होना होगा। महिलाओं की गरिमा और मानवता की रक्षा के लिए इस दुष्कर्मी सरकार की विदाई की घंटी बजानी होगी।”
गौरतलब है कि सोमवार रात उलूबेरिया सरतचंद्र मेडिकल कॉलेज में एक अस्थायी ट्रैफिक होमगार्ड शेख बाबुलाल पर महिला चिकित्सक से दुर्व्यवहार का आरोप लगा है। इस घटना के बाद पूरे राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता