Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
—बाबा का श्रृंगार 21 क्विंटल विविध प्रकार के मिष्ठानों से किया गया
वाराणसी,22 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ धाम में अन्नकूट पर्व पर बुधवार को बाबा का श्रृंगार 21 क्विंटल विविध प्रकार के मिष्ठानों से किया गया। श्रृंगार में छेना, बूंदी लड्डू, काजू बर्फी, मेवा लड्डू तथा अन्य पारंपरिक मिठाइयों को शामिल किया गया।
प्रतिवर्ष की भांति कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर धाम में भगवान श्री काशी विश्वनाथ, माता गौरी एवं गणेश जी की पंचबदन रजत चल-प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा टेढ़ीनीम स्थित मंदिर के पूर्व महंत परिवार के आवास से निकली। शहनाई व डमरू की मंगल ध्वनि और हर-हर महादेव के जयघोष के साथ शोभायात्रा मंदिर के गर्भगृह में पहुंची। यहां मंदिर के गर्भगृह में विग्रहों को विराजमान कराया गया। इसके बाद मध्याह्न भोग आरती, विधि-विधानपूर्वक सम्पन्न की गई। इस पावन अवसर पर श्री विश्वेश्वर को विभिन्न प्रकार के भोग अर्पित किया गया।
मंदिर न्यास के अनुसार भोग आरती के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण अन्नकूट पर्व की विशेष परंपरा का अभिन्न अंग है। श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और भावपूर्वक बाबा के प्रसाद को ग्रहण किया । और भगवान विश्वनाथ से परिवार और देश समाज में समृद्धि एवं शांति की कामना की। मंदिर न्यास के अनुसार अन्नकूट पर्व, भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत की पूजा की स्मृति में मनाया जाने वाला पावन पर्व है। अन्नकूट पर्व केवल धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि यह सनातन धर्म के सामाजिक और आध्यात्मिक मूल्यों का जीवंत प्रतीक भी है। यह पर्व सनातन समाज में एकता, बंधुत्व, सहयोग और दान की भावना को सुदृढ़ करता है। इस दिन भक्तगण एकत्र होकर न केवल भगवान विश्वनाथ जी की पूजा-अर्चना करते हैं, बल्कि एक-दूसरे के साथ मिलकर पर्वोल्लास और आनंद का आदान-प्रदान भी करते हैं। बताया गया कि पर्व पर पूरे धाम परिसर को पुष्पों, दीपों और सुगंधित धूप से सजाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी