Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 22 अक्टूबर (हि.स.)।
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने राज्य की स्थिति को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “पश्चिम बंगाल को पश्चिम बांग्लादेश बनाने की साजिश चल रही है। अगर हिंदू अब नहीं जागे, तो आने वाले दिनों में बड़ा खतरा सामने होगा।”
उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “नीचे दिया गया वीडियो देखकर कोई इसे बांग्लादेश न समझे — यह पश्चिम बंगाल की वर्तमान स्थिति है। सोमवार रात काकद्वीप विधानसभा क्षेत्र के सूर्यनगर ग्राम पंचायत के उत्तर चंदनपुर गांव में पूजा मंडप से मां काली की प्रतिमा का सिर काटकर ले गए जिहादी। राज्य प्रशासन हमेशा की तरह घटना को दबाने में जुटा हुआ है।”
भट्टाचार्य ने आगे लिखा कि “पुलिस ने पहले ग्रामीणों को डराने की कोशिश की और मंदिर का दरवाजा बंद कर दिया, लेकिन ग्रामीणों के सामूहिक विरोध के बाद पुलिस को मंदिर खोलना पड़ा और लोगों को अंदर जाकर तस्वीरें लेने की अनुमति देनी पड़ी। इस घटना में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।”
उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए कहा, “ममता बनर्जी की तुष्टिकरण की राजनीति का परिणाम अब राज्य के हिंदू झेल रहे हैं। उनके कुशासन में एक विशेष समुदाय के उग्रवादियों द्वारा देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ने, पूजा मंडपों को नुकसान पहुंचाने, हिंदुओं के घरों को लूटने या जलाने जैसी घटनाओं में अब तक किसी को सजा नहीं मिली है। यही कारण है कि इस तरह की जिहादी गतिविधियाँ लगातार बढ़ती जा रही हैं।”
भट्टाचार्य ने राज्य के हिंदुओं से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि “अगर हिंदू अभी नहीं जागे और संगठित नहीं हुए, तो आने वाले दिनों में बड़ा संकट खड़ा हो सकता है।”
राज्य प्रशासन की ओर से अब तक इस आरोप पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय