Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चम्पारण,22 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में करीब आधा दर्जन नेता चुनाव में टिकट नही मिलने पर दल बदल कर दुसरे दल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे है।जिसमे ज्यादातर एनडीए गठबंधन के भाजपा व जदयू जैसे पार्टी से है,जो अपने दल से नाता तोड़ दूसरे दल से ताल ठोकते नजर आ रहे है। इसमें कुछ पूर्व विधायक,पूर्व एमएलसी, पूर्व पार्टी जिला अध्यक्ष ,पूर्व प्रत्याशी आदि शामिल हैं,जिसमे पूर्व एमएलसी बबलू गुप्ता जो पहले बीजेपी में थे। इस दल में रहते हुए एमएलसी का चुनाव जीते। अब वे सुगौली विधानसभा सीट से लोजपा आर की टिकट पर लड़ रहे है।
पीपरा विधानसभा सीट से राजद की टिकट पर चुनाव लड़ चुके सुबोध यादव अब जनसुराज से लड़ रहे है। जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद व भूवन पटेल टिकट नही मिलने पर जनसुराज के टिकट पर रक्सौल विधानसभा सीट से चुनाव अखाड़े में हैं।
भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ अतुल कुमार मोतिहारी विधानसभा के लिए टिकट चाह रहे थे,टिकट नहीं मिला वे भाजपा को छोड़ जनसुराज के टिकट से मोतिहारी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं।जदयू युथ विंग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्धाज टिकट नही मिलने पर निर्दलीय मोतिहारी विधानसभा से चुनावी मैदान में है। वही पूर्व विधायक व जदयू के कद्दावर नेता श्याम बिहारी प्रसाद जदयू छोड़ कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद अब कांग्रेस की टिकट पर रक्सौल विधानसभा सीट से ताल ठोकते नजर आ रहे है।इसके साथ ही राजद,कांग्रेस सहित अन्य कई दलो के बागी नेताओ ने विभिन्न विधानसभा के लिए निर्दलीय भी पर्चा दाखिल किया है,लेकिन वो चुनावी मैदान डटे रहेगे या मैदान छोड़ देगे,इसका निर्णय नामांकन वापसी के तिथि के बाद ही हो पायेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार