Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हुगली, 22 अक्टूबर (हि. स.)। जिले के श्रीरामपुर वाल्श अस्पताल से बुधवार सुबह एक नवजात शिशु के चोरी होने की घटना से घटी। कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया और एक महिला को गिरफ्तार किया। इस घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर अब गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, नवजात की मां नेहा देवी अस्पताल में भर्ती थीं। उसी समय एक अज्ञात महिला उनके पास आई और बच्चे को गोद में लेने की इच्छा जताई। नेहा देवी ने भरोसे में आकर महिला को बच्चा दे दिया। आरोप है कि जैसे ही बच्चे को गोद में दिया गया, वह महिला अस्पताल से बच्चे को लेकर फरार हो गई।
नवजात के गायब होने का पता चलते ही परिवार में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही श्रीरामपुर थाने की पुलिस हरकत में आई। आईसी श्रीरामपुर, एसीपी और चंदननगर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें स्पष्ट रूप से दिखा कि आरोपित महिला बच्चे को लेकर अस्पताल के मुख्य द्वार से बाहर निकल रही है। इसके बाद पूरे शहर में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया। कुछ ही घंटों में पुलिस ने महिला को श्रीरामपुर नौगां मोड़ से पकड़ लिया और नवजात को सुरक्षित बरामद कर लिया।
बच्चे को सुरक्षित मां की गोद में लौटाने के बाद परिवार और पुलिस दोनों ने राहत की सांस ली। परिजन ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय