मप्रः मुरैना में स्टेशन रोड पर हुई सनसनीखेज डकैती का खुलासा, 30-30 हजार के इनामी 7 आरोपी गिरफ्तार
सनसनीखेज डकैती का खुलासा


सनसनीखेज डकैती का खुलासा


- नगदी, सोने-चांदी के आभूषण, चार पहिया वाहन एवं अवैध हथियार सहित लगभग ₹20 लाख का मशरूका जब्त

भोपाल, 22 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के मुडियाखेड़ा बायपास, अम्बाह रोड निवासी एक मावा व्यवसायी के घर में हुई सनसनीखेज डकैती का छह दिन में मुरैना पुलिस ने खुलासा किया है। इस प्रकरण में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर सोने व चांदी के आभूषण, चार पहिया वाहन एवं अवैध हथियार जब्त किए हैं। घटना के बाद पुलिस महानिरीक्षक पुलिस महानिरीक्षक चंबल जोन सचिन कुमार अतुलकर ने मौके का निरीक्षण कर तत्काल पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों पर 30-30 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर उन्हें पकड़ने के निर्देश जारी किए थे।

मुरैना के पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 15 अक्‍टूबर को दोपहर करीब 01:15 बजे थाना स्टेशन रोड क्षेत्र के मुडियाखेड़ा बायपास, अम्बाह रोड निवासी एक मावा व्यवसायी के घर में 05 अज्ञात बदमाशों ने हथियारों के बल पर नगदी व सोने-चांदी के आभूषणों सहित लगभग 12 लाख रुपये की लूट की थी। इस संबंध में थाना स्टेशन रोड पर प्रकरण दर्ज कर किया गया था। अत्यधिक गंभीर व सनसनीखेज प्रकृति की घटना घटित होने से तत्काल पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ घटना स्थल पहुंचे और पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों के संबंध में जानकारी देने वाले पर 30 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ द्वारा प्रकरण की लगातार समीक्षा की गई।

वहीं पुलिस उपमहानिरीक्षक, चंबल रेंज मुरैना सुनील कुमार जैन द्वारा भी घटना स्थल का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए थे। अति. पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह डावर तथा नगर पुलिस अधीक्षक दीपाली चंदौरिया के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पृथक-पृथक टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण, संदेहियों की पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण व तकनीकी एवं मानवीय आसूचना संकलन किया। साथ ही विभिन्न राज्यों में दबिश दी गई।

मुखबिर सूचना पर थाना स्टेशन रोड की घटना में शामिल पांच आरोपियों को राजाखेड़ा, जिला धौलपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने साथी अजय सविता पुत्र रामबाबू निवासी उदयपुर खालसा, जिला आगरा एवं अन्य साथियों के साथ मिलकर मावा व्यापारी नवल किशोर गुप्ता के घर डकैती की घटना करना स्वीकार किया। इसके उपरांत दो और आरोपियों को भी राजाखेड़ा से गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार पुलिस ने कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

आरोपियों के पास से 05 तोला सोने के आभूषण, 750 ग्राम चांदी, ₹4,53,750 नगद, घटना में प्रयुक्त हुंडई औरा कार (कीमत लगभग ₹8 लाख), 315 बोर के 02 देशी कट्टे, 04 जिंदा राउंड एवं 05 मोबाइल फोन जब्त किए गए। कुल बरामद मशरूका की कीमत लगभग ₹20 लाख है। प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के अतिरिक्त शेष तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से अपराधियों में भय एवं आमजन में विश्वास की भावना उत्पन्न हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर