संदणिया गांव के ग्रामीणों ने सड़क सुविधा देने की उठाई मांग की
संदणिया गांव के ग्रामीणों ने सड़क सुविधा देने की उठाई मांग की


पौड़ी गढ़वाल, 22 अक्टूबर (हि.स.)। लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज की विधानसभा चौबट्टाखाल में द्वारीखाल ब्लाक के संदणिया गांव के ग्रामीणों को आज तक सड़क सुविधा का लाभ नहीं मिल पाया है। जिससे ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सड़क सुविधा नहीं होने से गांव से लगातार पलायन हो रहा है। इस गांव के ग्रामीण हर दिन 5 किमी दूरी नापकर गांव जाते हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि सीएम, गढ़वाल सांसद से लेकर स्थानीय विधायक सतपाल महाराज तक को कई बार समस्या से अवगत कराया जा चुका है लेकिन आज तक ग्रामीणों को सड़क की सुविधा नहीं मिल पाई है। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक एवं लोनिवि मंत्री से जल्द ही गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने जल्द समस्या का हल नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

संदणिया गांव के ग्रामीण एवं वरिष्ठ राज्य निर्माण आंदोलनकारी विक्रम सिंह रावत का कहना है कि राज्य गठन के 24 साल बाद भी गांव को सड़क सुविधा नहीं मिल पाई है। कहा कि सरकार हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने की बात तो कर रही है लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही है। बताया कि प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार आने पर ग्रामीणों को सड़क सुविधा मिलने की उम्मीद जगी थी लेकिन सड़क सुविधा नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान है। जिससे ग्रामीणों में सरकार के प्रति नाराजगी बनी है।

बताया कि क्षेत्रीय विधायक एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को भी गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया लेकिन उन्होंने भी आज तक ग्रामीणों की सुध नहीं ली। बताया कि गांव में किसी वृद्ध मरीज को मुख्य सड़क तक पहुंचाने के लिए 5 किमी तक की खड़ी चढ़ाई नापनी पड़ती है। सड़क सुविधा नहीं होने से गांव से लगातार पलायन हो रहा है। उन्होंने लोनिवि मंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द ही गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने की मांग उठाई है।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह