Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने आज बुधवार काे अपने निवास में गाेवर्धन पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर उन्होंने गाय को खिचड़ी खिलाया और गोवर्धन पूजा की सभी को बधाई दी। भूपेश ने साय सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ना वह विश्व आदिवासी दिवस मनाते हैं, ना छत्तीसगढ़ के त्योहार को मनाया जाता है। आज गोवर्धन पूजा पर भी कोई आयोजन नहीं है। छत्तीसगढ़ के लोगों को पीछे धकेलने का षड्यंत्र हो रहा है। छत्तीसगढ़िया संस्कृति को खत्म करने का काम सरकार कर रही है।
भूपेश के निवास में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने गोवर्धन पूजा की सभी को बधाई देते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण पर्वत उठा कर समूह को साथ में लेकर चले, समूह में ताकत होती है, एक साथ समूह में हमें भी लड़ाई लड़नी है। व्यापारी ने हमें कहा, किसान भी कह रहे हैं कि अब वे पछता रहे हैं। आज लोगों को बिजली का झटका लग रहा है, राशन को लेकर भी साय-साय झटका दिया जाएगा। आगे स्थिति भयावह होने वाली है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी की मार भी आम जनता को पड़ रही है। जीएसटी को राहुल गांधी ने दो दिन में ही समझ लिया था। मोदी को आठ साल समझने में लगे। छत्तीसगढ़ गोबर खरीदने वाला देश का पहला ऐसा राज्य था। हम छत्तीसगढ़ को तरक्की की राह में लेकर गए, लेकिन इस सरकार में ऐसा कुछ नहीं हुआ।
वहीं राज्योत्सव को लेकर भूपेश ने कहा कि दो साल सरकार ने क्या किया?, भाजपा सरकार के पास बताने के लिए कुछ भी नहीं है, जनता को बताने के लिए कोई योजना या कार्यक्रम नहीं है।
कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कल केसी वेणुगोपाल, सचिव पायलट के साथ दिल्ली में बैठक है, सभी पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट सौंपने का काम करेंगे, सीडब्ल्यूसी सदस्यों के साथ सभी नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री बैठक में मौजूद रहेंगे।
नक्सलवाद को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि विकास, विश्वास, सुरक्षा योजना हमारी थी, तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने सबका विश्वास बस्तर में जीता था, अबूझमाड़ क्षेत्रों में पट्टा वितरण किया गया था, जब विश्वास जीता तो नक्सलवाद कम हो गया, इसलिए हमने 600 गांव खाली करा दिया था, यही नीति ने नक्सलवाद की कमर को तोड़ा है।
वहीं नक्सलवाद को खत्म करने के डेडलाइन पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि नक्सलियों की एक घटना से दहशत फैल जाती है। आतंक का प्रभाव पूरी दुनिया में पड़ता है। नक्सलियों को जो समझते है, उन पर अध्ययन कर चुके हैं वह जानते हैं, इसलिए इस डेडलाइन पर विश्वास नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल