रोटरी रामगढ़ सिटी के अंतर्गत रोटरी सहेली केंद्र का उद्घाटन
केंद्र का उद्घाटन करते अतिथि


रामगढ़, 22 अक्टूबर (हि.स.)। रोटरी रामगढ़ सिटी की ओर से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को रोटरी सहेली सेंटर का उद्घाटन किया गया।

रामगढ़ शहर के कोयरी टोला में रोटरी सहेली सेंटर शुरू की गई। केंद्र के संचालिका सोनी देवी को क्लब की ओर से तीन सिलाई मशीनें भेंट की गई। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एजी धीरज सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब रामगढ़ सिटी का यह प्रयास समाज में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।

क्लब के अध्यक्ष आदर्श चौधरी ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए आगे भी रोटरी सहेली सेंटर खोलते रहेंगे। मौके पर रूपेश गुप्ता, प्रियंका अग्रवाल, उमेश राजगड़िया, प्रकाश अग्रवाल, दीपक खंडेलवाल, विनीता गुप्ता उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश