त्योहार पर सुगम यात्रा को लेकर रेलवे ने किए विशेष प्रबंध
jodhpur


जोधपुर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। दीपावली, छठ पूजा एवं अन्य त्योहारी अवसरों पर बढ़े हुए यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं भीड़ प्रबंधन के लिए व्यापक एवं विशेष प्रबंध किए गए हैं। इन व्यवस्थाओं के चलते यात्री सुगमता एवं सुरक्षित रूप से अपने गंतव्यों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं।

मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने जोधपुर स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं, भीड़ प्रबंधन एवं स्वच्छता व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा सहित संबंधित पर्यवेक्षक एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नियमित ट्रेनों के अतिरिक्त जोधपुर मंडल पर सात जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें हुबली, दानापुर, बांद्रा टर्मिनस, गोरखपुर, पटना, राजकोट एवं लालकुआं के लिए विशेष रेल सेवाएं सम्मिलित हैं। साथ ही, भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस के मध्य दो ट्रिप के रूप में एक अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन भी संचालित की जाएगी। त्योहारी सीजन में बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए मंडल की प्रमुख 14 जोड़ी ट्रेनों में 39 अतिरिक्त डिब्बे जोड़े गए, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त सीटों की सुविधा प्राप्त हो रही है।

यात्री सुविधाओं पर जोर

मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर बेहतर सफाई व्यवस्था, यात्रियों के आगमन एवं निर्गमन के लिए अलग प्रवेश एवं निकास मार्ग, खान-पान एवं पेयजल व्यवस्था, उचित प्रकाश व्यवस्था, निरंतर उद्घोषणाएं, तथा वार रूम से 24 घंटे निगरानी जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।

सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी द्वारा अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है, तथा ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा करने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। आरक्षित कोचों में यात्रा कर रहे यात्रियों की सुविधा हेतु टिकट जांच कर्मी एवं ऑनबोर्ड स्टाफ को विशेष रूप से सजग रहने के निर्देश दिए गए हैं। यात्रियों से भी रेल प्रशासन को सतत सहयोग प्राप्त हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश