Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 22 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के चार बड़े ऐलानों पर पलटवार किया। उन्होंने रोजगार और सामाजिक सुरक्षा को लेकर तेजस्वी यादव की ओर से किए गए वादे को सपनों की राजनीति करार दिया
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 15 साल के राज में बिहार को लूटा गया और एक लाख लोगों को भी सरकारी नौकरी नहीं दी गई। आज तेजस्वी यादव 2 करोड़ 70 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का सपना दिखा रहे हैं, जबकि उनके माता-पिता के राज में बेरोजगारी बढ़ी और बड़े स्तर पर पलायन हुआ।
सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव नौकरी-रोजगार की बात कर रहे हैं, लेकिन चुनाव के बाद उन्हें कुछ याद नहीं रहता। ये केवल गप मारने वाले लोग हैं। पूरा बिहार इनके भ्रष्टाचार और लूट-पाट को जानता है। ये लोग सिर्फ सपनों की राजनीति करते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी