Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 22 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश राजद ने महापर्व छठ पर देश भर में 12 हजार ट्रेन चलाने के केंद्र सरकार के दावे को खोखला बताया है। इस संबंध में बुधवार को पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कैलाश यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि केंद्र सरकार ने विगत दिनों घोषणा किया था कि छठ महापर्व त्योहार के पावन अवसर पर बिहार के लिए 12 हजार स्पेशल ट्रेन चलाएंगे।
उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि देशभर में झारखंड और बिहार से जाकर करोड़ों काम करने वाले लोगों को छठ त्यौहार पर घर वापसी के लिए काफी परेशानी हो रही है।
उल्लेखनीय है कि बिहार और झारखंड से देशभर में करोड़ों लोग रोजी रोजगार के लिए बाहर जाते हैं। केंद्र में तीसरी बार शासन कर रही भाजपा ने दावा किया था कि छठव्रतियों और श्रद्धालु यात्रियों के लिए 12 हजार स्पेशल ट्रेन चलाएंगे। ताकि यात्री सकुशल अपने घर वापस जा सकें लेकिन ये दावा महज जुमला साबित हुआ।
यादव ने कहा कि बिहार में छठ महापर्व और विधानसभा का आम चुनाव का महापर्व एक साथ नजदीक होने के कारण बाहर रहने वाले करोड़ों लोगों में काफी उत्सुकता है। लेकिन इस महत्वपूर्ण मामले पर रेल मंत्रालय और भाजपा के खोखली दावे से लोग मायूस और नाराज हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak