Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 22 अक्टूबर (हि.स.)। सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप मिश्रा ने कहा है कि इंडी गठबंधन में राजद और कांग्रेस ने बिहार में जानबूझकर झामुमो को दरकिनार किया है।
दिलीप मिश्रा बुधवार को पुराने विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा को परास्त करने के लिए राजद ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के चुनाव लडा और जीत हासिल की। वहीं झामुमो ने भी गठबंधन धर्म का पालन करते हुए राजद के कोटे से संजय प्रसाद यादव को मंत्री बनाया। लेकिन बिहार चुनाव में जब टिकट देकर अपने सहयोगी दल झामुमो को मजबूत करने की बात आई तो जानबूझकर झामुमो को दरकिनार किया गया।
उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि झामुमो अब समझ जाए कि समय आने पर झामुमो के कांग्रेस-राजद जैसे सहयोगी दल, झामुमो को कितना तुच्छ भाव से देखते हैं। उन्होंने कहा कि झामुमो को समझना चाहिए कि जिस लालू प्रसाद यादव ने बिहार से झारखंड अलग राज्य बनने के समय कहते थे कि उनकी लाश पर झारखंड अलग राज्य बनेगा। ऐसे में सोचा जा सकता है कि राजद झारखंडवासियों के प्रति कितना सकारात्मक सोच रखता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar