आईपीयू के बीएएमएस एवं बीएचएमएस प्रोग्राम में दाखिले के लिए 23 अक्टूबर तक का अवसर
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) (फाइल फोटो)।


नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (हि.स.)। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) के मेडिकल प्रोग्राम-बीएएमएस (कोड 153) एवं बीएचएमएस (कोड 154) में दाखिले के लिए तीसरे दौर की काउंसलिंग के लिए 23 अक्टूबर तक ऑनलाइन पंजीकरण किया सकता है।

इन प्रोग्राम में दाखिले के लिए जिन उम्मीदवारों ने 2500 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा कर पंजीकरण कर रखा है वे इन प्रोग्राम के लिए भरे हुए फॉर्म में रीजन, कैटेगरी, रैंक इत्यादि से संबंधित संशोधन भी 23 अक्टूबर तक कर सकते हैं।

इस दौरान नीट यूजी का रैंक कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आरक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र, इत्यादि भी भरे हुए फॉर्म के साथ 23 अक्टूबर तक अपलोड किए जा सकते हैं। 23 अक्टूबर तक इन दोनों प्रोग्राम के लिए विकल्प चयन भी किया जा सकता है।

इन दोनों प्रोग्राम में दाखिले के लिए आयोजित की गई इस तीसरी ऑनलाइन काउंसलिंग का परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित कर दिया जाएगा।

इन दोनों प्रोग्राम की काउंसलिंग का परिणाम घोषित होने के बाद का शेड्यूल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की दोनों वेबसाइट पर उपलब्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी