Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अजमेर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला 2025 की शुरुआत बुधवार से हो गई है। पशुपालन विभाग की ओर से पशु मेला कार्यालय स्थापित कर दिया गया है और अब रेतीले धोरों में ऊंटों, घोड़ों व पशुपालकों का जमावड़ा शुरू हो गया है। मेला छह नवंबर तक चलेगा।
मेला क्षेत्र में घोड़ों और ऊंटों की आवक लगातार बढ़ रही है, वहीं देशी-विदेशी सैलानियों ने भी पुष्कर के रेतीले मैदानों में पहुंचकर कैमल राइड और फोटो सेशन का आनंद लिया। जैसलमेर, नागौर सहित कई जिलों से ऊंट पहुंचे हैं।
मेला मैदान में झूले, चकरी और दुकानों की सजावट से पूरा क्षेत्र उत्सवमय हो गया है। सरोवर के घाटों और ब्रह्मा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
इस साल मेले को तीन चरणों पशु मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम और धार्मिक आयोजन में विभाजित किया गया है। पशुपालकों के लिए हेल्प डेस्क और ऑनलाइन प्लॉट बुकिंग सुविधा शुरू की गई है। मेला मैदान में इस बार कैमल शो बीएसएफ के जवानों द्वारा और हॉर्स शो भी आयोजित होगा। पहली बार मिस्टर एंड मिस राजस्थान प्रतियोगिता और बॉलीवुड नाइट में गायक रूप कुमार राठौड़ और सोनाली राठौड़ प्रस्तुति देंगे। पुष्कर मेला क्षेत्र में 2000 से अधिक पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात रहेगा।
सीओ रामचंद्र चौधरी ने बताया कि मेले में सुरक्षा और यातायात नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी और खतरे वाले स्थानों पर चेतावनी संकेत लगाए जाएंगे।
साथ ही सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ और स्वयंसेवकों की टीम भी तैनात की गई है ताकि श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। पुष्कर नगर परिषद और पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया है।
कमिश्नर जनार्दन शर्मा और थाना प्रभारी विक्रम सिंह राठौड़ के नेतृत्व में चिकित्सालय मार्ग पर ठेले, टीन शेड और अवैध निर्माण हटाए गए। अधिकारियों ने बताया कि मेले से पहले सभी मार्गों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। स्थानीय सेंड आर्टिस्ट अजय रावत ने रेत से सुंदर कलाकृतियां बनाई हैं, जिनमें तेजा महाराज की कलाकृति मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। देशी-विदेशी पर्यटक इन कलाकृतियों के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए। पुष्कर सरोवर का जलस्तर इस बार बढ़ा हुआ है। घाटों पर पूजा-अर्चना, तर्पण और पिंडदान करने वालों की भीड़ लगी हुई है। प्रशासन ने घाटों पर अतिरिक्त सुरक्षा और व्यवस्था के इंतजाम किए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित