Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 22 अक्टूबर (हि.स.)। पलामू जिले के हुसैनाबाद में उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर न्यायालय परिसर में जूता फेंके जाने और ग्वालियर में अनिल मिश्रा की ओर से भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर अंबेडकर चेतना परिषद और यूनाइटेड मिल्ली फोरम ने विरोध जताया।
दोनों संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बुधवार को जपला में जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दोनों संगठनों ने कहा कि यह घटनाएं निंदनीय, अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक हैं। ऐसे कृत्यों से न केवल समाज की भावनाएं आहत होती हैं, बल्कि सामाजिक सौहार्द और शांति भी भंग होने का खतरा उत्पन्न होता है।
संगठनों के सदस्यों ने प्रशासन से मांग की है कि उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने वाले व्यक्ति और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले अनिल मिश्रा को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार