Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जलपाईगुड़ी, 22 अक्टूबर (हि. स)। गाजोलडोबा के टाकीमारी में खूंटी पूजा के साथ रास मेला, उत्तर बंगाल लोक संस्कृति व बाउल उत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। बुधवार को राजगंज विधायक खगेश्वर राय की उपस्थिति में खूंटी पूजा किया गया।
राजगंज ब्लॉक के मंतादारी ग्राम पंचायत के टाकीमारी में नव मिलन युवा संघ के नेतृत्व में इस वर्ष 27वें वार्षिक रास उत्सव का आयोजन किया गया है। यह मेला पांच नवंबर से 11 नवंबर तक चलेगा।
मेला कमेटी के सदस्यों ने बताया कि सात दिवसीय रास मेला, उत्तर बंगाल लोक संस्कृति व बाउल उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जहां राज्य भर के विभिन्न बाउल कलाकारों प्रदर्शन किया जाएगा। उम्मीद है कि इस मेले में प्रतिदिन लाखों लोग जुटेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार