फतेहाबाद : सोशल मीडिया पर अपराध व अपराधियाें के महिमा मंडन पर 11 काे किया तलब
रतिया। पुलिस द्वारा तलब किए गए युवक-युवतियां।


फतेहाबाद, 22 अक्टूबर (हि.स.)। सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपराध से जुड़ी गतिविधियों पर जिला पुलिस द्वारा सख्त निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को सोशल मीडिया प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने सोशल मीडिया पर अपराध को प्रचारित करने वाले खातों पर नजर रखते हुए कार्रवाई की है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान पुलिस ने यह पाया कि कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति इंस्टाग्राम पर किंग ऑफ रतिया 0001 आईडी के माध्यम से फॉलोवर्स बढ़ाकर अपराध को परोक्ष रूप से प्रचार और प्रोत्साहन दे रहे थे। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस आईडी को फॉलो करने वाले 11 युवक-युवतियों को नोटिस जारी कर अपराध जांच शाखा, रतिया में तलब किया। पुलिस जांच में तलब किए गए सभी 11 लोग वार्ड नंबर 17, लाली रोड, रतिया क्षेत्र से संबंधित हैं। पूछताछ के दौरान सभी ने अपनी-अपनी इंस्टाग्राम आईडी से उक्त अपराधी प्रवृत्ति वाली आईडी को अनफॉलो और ब्लॉक कर दिया, जिनके बयान दर्ज किए गए हैं तथा संबंधित अकाउंट्स का विवरण भी पुलिस द्वारा हासिल किया गया है। इस अवसर पर पुलिस टीम ने उपस्थित युवकों को सोशल मीडिया के जिम्मेदार उपयोग के बारे में जागरूक किया और कहा कि वे गांव व आस-पड़ोस के अन्य युवाओं को भी इस विषय में जागरूक करें, ताकि किसी भी अपराधी प्रवृत्ति वाले व्यक्ति को सोशल मीडिया पर प्रचार या पहचान न मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा