घर से लापता तीन मासूम बच्चियों को पुलिस ने सकुशल किया बरामद
घर से लापता तीन मासूम बच्चियों को पुलिस ने सकुशल किया बरामद


गौतम बुद्ध नगर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। थाना बिसरख पुलिस ने घर से लापता हुई तीन मासूम बच्चियों को सकुशल बरामद किया है। पुलिस ने उनके परिजनों को उन्हें सुपुर्द कर दिया है।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 22 अक्टूबर को थाना बिसरख पुलिस को सूचना मिली की तीन बच्चियां जिनकी उम्र क्रमशः 8 वर्ष, 7 वर्ष, 8 वर्ष है लापता हो गई हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चियों की तलाश शुरू की, तथा उन्हें कुछ घंटे में ही बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि बच्चियों के परिजनों को उन्हें सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि बच्चियों के परिजनों ने पुलिस का आभार प्रकट किया है।

---------------

हिन्दुस्थान/सुरेश

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी