Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बेतिया, 22 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पश्चिम चंपारण जिले के सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों के लिए सामान्य, पुलिस एवं व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है।
पश्चिम चंपारण के 09 विधानसभा क्षेत्रों के लिए निम्नलिखित प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। वाल्मीकिनगर विधानसभा (संख्या-01) के लिए तरन प्रकाश सिन्हा (IAS-2012) (मोबाइल नंबर-8757651105), रामनगर विधानसभा (संख्या-02) के लिए संतोष कुमार देवांगन (IAS-2013) मोबाइल नंबर-8084716109, नरकटियागंज विधानसभा (संख्या-03) के लिए नेहा जैन (IAS-2014) मोबाइल नंबर- 7479553511, बगहा विधानसभा (संख्या-04) के लिए के. सुरेन्द्र मोहन (IAS-2006) मोबाइल नंबर-7779825112, लौरिया विधानसभा (संख्या-05) के लिए कैलाश वानखेडे (IAS-2013)
मोबाइल नंबर-8757058108,
नौतन विधानसभा (संख्या-06) के लिए एम. भरनी कुमार (IAS-2013) मोबाइल नंबर-7321987106, चनपटिया विधानसभा (संख्या-07) के लिए संजय श्रीपत राव कटकर (IAS-2014) मोबाइल नंबर-8757017104, बेतिया विधानसभा (संख्या-08) के लिए अशोक कुमार मीना (IAS-2006) मोबाइल नंबर-8757419103, सिकटा विधानसभा (संख्या-09) के लिए मोहिंदर पाल (IAS-2008)
मोबाइल नंबर-8294077107
इसके अतिरिक्त पूरे जिले के लिए धर्मवीर (IPS-2002) को पुलिस प्रेक्षक तथा अनिल कुमार (IRS-2014) और विनय कुमार कांथेती (IRS-2009) को व्यय प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।
सभी प्रेक्षकगण जिला अतिथि गृह, पश्चिम चंपारण, बेतिया में ठहरेंगे और प्रातः 9 बजे से लेकर पूर्वाह्न 10 तक अभ्यर्थियों एवं आम मतदाताओं से मिलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
कोई भी अभ्यर्थी, राजनीतिक दल का प्रतिनिधि या आम मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित किसी भी शिकायत या जानकारी के लिए संबंधित प्रेक्षक से निर्धारित समय पर संपर्क कर सकता है।ई
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक