प्रधानमंत्री का राजनीतिक दल प्रतिनिधियों से संवाद, चुनाव से पहले सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह
राजनीतिक दल के नेताओं के साथ संवाद करती प्रधानमंत्री सुशीला कार्की


काठमांडू, 22 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने अगले साल 5 मार्च को होने वाले प्रतिनिधि सभा चुनाव पर चर्चा के लिए मंगलवार को प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। चुनाव की तारीख घोषित होने के लगभग डेढ़ महीने बाद प्रधानमंत्री कार्की की पार्टी प्रतिनिधियों के साथ यह पहली औपचारिक बातचीत थी।

सरकार की ओर से वित्त मंत्री रामेश्वर खनाल, ऊर्जा मंत्री कुलमन घिसिंग, गृह मंत्री ओम प्रकाश आर्यल, कृषि मंत्री मदन परियार, संचार मंत्री जगदीश खरेल और मुख्य सलाहकार अजय भद्र खनाल चर्चा में शामिल हुए।

राजनीतिक दलों के साथ बैठक के दौरान प्रधानमंत्री कार्की ने कहा कि सरकार समय पर भय मुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा उनकी कैबिनेट के सभी मंत्री, सुरक्षा एजेंसियां और पूरा सरकारी तंत्र सभी इसके लिए लगातार काम कर रहे हैं।

राजनीतिक दलों के साथ बातचीत में हुई देरी के बारे में प्रधानमंत्री कार्की ने कहा कि घायलों के इलाज, शहीदों के शवों के प्रबंधन, परिवारों के लिए राहत और आंदोलनकारियों की चिंताओं को सुनने पर ध्यान केंद्रित करना था इसलिए राजनीतिक दलों से वार्ता में कुछ समय लग गया।

प्रधानमंत्री कार्की ने कहा कि राष्ट्रपति ने अब बातचीत के द्वार खोल दिए हैं। यह जेनजेड और राजनीतिक दलों के लिए एक साथ बैठने, स्थिति को सामान्य करने और चुनावों की ओर बढ़ने का समय है। उन्होंने कहा कि सरकार अब निरंतर संवाद बनाए रखेगी और अगली वार्ता राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों और जेन जी के प्रतिनिधियों के साथ साझा रूप से किया जाएगा। उन्होंने सभी पक्षों से आगामी चुनावों की सफलता सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका निभाने का आग्रह करते हुए कहा कि सरकार उनकी चिंताओं और मुद्दों को दूर करने के लिए तैयार है।

इस बैठक में नेपाली कांग्रेस महासचिव गगन थापा और प्रवक्ता डॉ. प्रकाश शरण महत, यू. एम. एल. महासचिव शंकर पोखरेल और उप महासचिव प्रदीप ज्ञवाली और माओवादी के तरफ से पंफा भूसल और वर्षमान पुन से भाग लिया।

इसी तरह राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के उपाध्यक्ष डॉ. स्वर्णिम वागल और सचिवालय की सदस्य सोबिता गौतम, राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के महासचिव राजेंद्र गुरुंग और प्रवक्ता मोहन श्रेष्ठ, जनता समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र यादव और प्रकाश अधिकारी, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संसदीय दल के नेता सर्वेन्द्र नाथ शुक्ला, नागरिक उनमुक्ति पार्टी के अध्यक्ष रेशम चौधरी और नेपाल मजदूर किसान पार्टी के प्रेम सुवाल भी उपस्थित थे।

जनमत पार्टी के महासचिव चंदन कुमार सिंह ने प्रतिनिधित्व किया, जबकि एकीकृत समाजवादी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र पांडे और उपाध्यक्ष प्रकाश ज्वाला ने उनके पक्ष से भाग लिया। नागरिक समाज के दो प्रतिनिधियों किशोर भक्त श्रेष्ठ और विद्याधर मल्लिक को भी आमंत्रित किया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास