Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जौनपुर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। गोवर्धन पूजा के अवसर पर बुधवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने शाहगंज तहसील के ग्राम सीधाई स्थित गौशाला का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने गौमाता की विधिवत पूजा-अर्चना की और उन्हें गुड़, केला तथा हरा चारा खिलाया।
जिलाधिकारी ने गौशाला में कार्यरत कार्मिकों और सफाई कर्मियों को अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने उनके सेवा कार्यों के लिए साधुवाद भी दिया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गो आश्रय स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में जनपद की सभी गौशालाओं में गोपूजन कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने गोवंश संरक्षण और संवर्धन के प्रति लोगों को जागरूक भी किया। गोपूजन कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी ने उपस्थित बच्चों को चॉकलेट वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस कार्यक्रम में ग्रामीण, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और बच्चे सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में जनपद के अन्य गो आश्रय स्थलों में भी नामित नोडल अधिकारियों की देखरेख में गोपूजन कार्यक्रम हुए।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव