Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 22 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस ने एक महत्वपूर्ण अभियान को अंजाम देते हुए लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी रिंकू सेठ उर्फ सौरभ शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने राजस्थान के जयपुर जिले के शाहपुरा थाना क्षेत्र के हरदासवाली, वार्ड नंबर-3 अमरपूरा रोड से उसे पकड़ा।
इस गिरफ्तारी की जानकारी बुधवार को आयोजित प्रेस वार्त्ता में दी गई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रिंकू सेठ पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती और रंगदारी जैसे पांच संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
वह कभी जमशेदपुर के नामी अपराधी अमरनाथ सिंह के गिरोह का सक्रिय सदस्य रह चुका है और पहले भी चोरी, रंगदारी, फायरिंग और हत्या जैसे मामलों में जेल जा चुका है। जेल से बाहर आने के बाद उसने अमरनाथ गिरोह को फिर से सक्रिय करने की कोशिश की और शहर में अवैध वसूली तथा दहशत फैलाने लगा। पुलिस की विशेष टीम ने लगातार तकनीकी निगरानी और खुफिया सूचना के आधार पर धैर्यपूर्वक काम करते हुए रिंकू सेठ को जयपुर से धर दबोचा।
अधिकारियों का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद शहर में आपराधिक गतिविधियों पर काफी हद तक लगाम लगने की उम्मीद है।बताया गया कि रिंकू सेठ पर 1 फरवरी 2024 को सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के पांडेय घाट चौधरी होटल के पास हुए गोलीकांड का भी आरोप है। इस घटना में बानेश्वर नामता उर्फ मानस घायल हुआ था, जबकि उसके साथी टकलू लोहार की मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपित से लगातार पूछताछ की जा रही है और उससे जुड़े अन्य मामलों की भी गहराई से जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक