Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बिजनौर, २२ अक्टूबर (हि.स.)। स्योहारा में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के पति और देवर को हिरासत में ले लिया है। यह घटना बुधवार की सुबह सामने आई।
मृतका की पहचान नूरपुर थाना क्षेत्र के मूसेपुर निवासी नोबहार की 20 वर्षीय पुत्री पूजा के रूप में हुई है। उसकी शादी करीब दस महीने पहले स्योहारा थाना क्षेत्र के मधेपुरा निवासी प्रिंस पुत्र दयाराम से हुई थी।
घटना की सूचना मिलते ही स्योहारा थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। धामपुर क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडे भी घटनास्थल पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर बारीकी से जांच करवाई। पुलिस ने कमरे से मिले साक्ष्यों को सुरक्षित कर लिया है।
पुलिस ने मृतका के पति प्रिंस और उसके छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस दहेज, पारिवारिक कलह या मानसिक तनाव सहित सभी संभावित पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है।
शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। मृतका के मायके पक्ष के लोग हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र