इविवि : साहित्य के इतिहास दर्शन पर नंदकिशोर आचार्य का व्याख्यान 24 को
इविवि : साहित्य के इतिहास दर्शन पर नंदकिशोर आचार्य का व्याख्यान 24 को


प्रयागराज, 22 अक्टूबर (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग के पूर्व अध्यक्ष रामस्वरूप चतुर्वेदी की स्मृति में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाला व्याख्यान इस बार 24 अक्टूबर को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के तिलक भवन में निर्धारित है।

इविवि की पीआरओ प्रो जया कपूर ने बुधवार को बताया कि रामस्वरूप चतुर्वेदी स्मृति व्याख्यानमाला के तहत दसवां व्याख्यान साहित्य का इतिहास दर्शन विषय पर चौथे सप्तक के कवि और प्रख्यात आचार्य नंदकिशोर आचार्य देंगे। अध्यक्षता इतिहासकार और उपन्यासकार प्रो हेरम्ब चतुर्वेदी करेंगे। विशिष्ट वक्ता डॉ विनय स्वरूप होंगे। स्वागत वक्तव्य प्रो कुमार वीरेंद्र, संयोजकीय वक्तव्य डॉ महेंद्र प्रसाद कुशवाहा देंगे। आभार ज्ञापन प्रो रचना आनंद गौड़ और संचालन डॉ दीनानाथ मौर्य करेंगे।

पीआरओ ने बताया कि रामस्वरूप चतुर्वेदी स्मृति व्याख्यानमाला आयोजन समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम का आयोजन सहयोगी इलाहाबाद विश्वविद्यालय का राजभाषा अनुभाग होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र