Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प.चम्पारण(बगहा),22अक्टूबर(हि.स.)।बगहा नगर परिषद के सीताराम आश्रम के पास तिवारी टोला मुहल्ला में बन रही पीसीसी सड़क के विरूद्ध मुहल्लावासी प्रमोद मिश्रा ने कार्यपालक नगर परिषद के पास एक आवेदन देकर सड़क निर्माण कार्य रोक जाने की गुहार लगाई है।
फरियादी प्रमोद मिश्रा ने बताया है कि सड़क निर्माण बगहा विधायक के फंड से कराया जा रहा है।आगे बताया है कि पहले जो सड़क निर्माण हुई थी,वो अभी टूटी नहीं थी।वर्तमान में उसी सड़क पर नयी सड़क का निर्माण इसलिए करायी जा रही है कि सड़क पर पानी नहीं लगे।
उन्होंने बताया कि पहले के बने हुए नाला से पानी नहीं निकल पा रहा था,इसलिए सड़क को ऊंची की जा रही है,जबकि यह होना चाहिए था कि नाला को दुरुस्त करके पानी निकलने की व्यवस्थित की जाती।
नयी सड़क के निर्माण से अब सभी मुहल्लावासियों के घर में बरसात का पानी लगेगा,इसलिए समस्या बढ जायेगी।प्रमोद मिश्रा ने इसकी जानकारी बगहा विधायक राम सिंह को भी दी गयी है।वहीं कार्यपालक ने निरीक्षण कर कारवाई की बात कही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी