Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के जोगसर थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर गंगा घाट पर बुधवार को गंगा नदी में नहाने के दौरान डूब रहे युवक की जान आपदा मित्रों ने बचाई। युवक की पहचान हर्ष चौधरी के रूप में हुई है। वह ततारपुर स्थित लाल कोठी इलाके का रहने वाला है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हर्ष बुढ़ानाथ मंदिर के पास स्थित शंकरपुर घाट पर स्नान कर रहा था।क्षतभी वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। मौके पर मौजूद आपदा मित्र मोहम्मद मुस्तकीम और बंटी ने तुरंत स्थिति की गंभीरता को समझा और बिना समय गंवाए गंगा में छलांग लगा दी। दोनों ने मिलकर हर्ष को बाहर निकाला और उसकी जान बचाई। घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई थी लेकिन आपदा मित्रों की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। लोगों ने दोनों आपदा मित्रों की जमकर सराहना की।
गौरतलब है कि आपदा मित्र योजना के तहत प्रशिक्षित युवकों की तैनाती ऐसे संवेदनशील घाटों पर की जाती है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित राहत उपलब्ध कराई जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर