नेशनल कॉन्फ्रेंस ने नगरोटा उपचुनाव के लिए अभियान किया शुरू
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने नगरोटा उपचुनाव के लिए अभियान किया शुरू


जम्मू, 22 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने आज आगामी नगरोटा उपचुनाव के लिए अपने अभियान की औपचारिक शुरुआत की और सुशासन, विकास और समावेशी राजनीति के अपने सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर एक नया जनादेश हासिल करने का संकल्प लिया।

अभियान की शुरुआत पंज गराइन से हुई जहाँ जम्मू क्षेत्र के प्रमुख प्रांतीय नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को एकजुट किया और उनसे नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व में आशा, प्रगति और स्थिरता का स्पष्ट संदेश लोगों तक पहुँचाने का आग्रह किया।

सभा को संबोधित करते हुए अतिरिक्त महासचिव अजय सधोत्रा ​​ने उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार के समावेशी और सक्रिय दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला, खासकर हाल ही में आई आपदा जैसे संकट के समय में जम्मू के लोगों की ज़रूरतों को पूरा करने में। उन्होंने कहा बाढ़ के दौरान उमर साहब की व्यक्तिगत पहुँच और प्रतिक्रिया पार्टी की हर क्षेत्र और हर समुदाय के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

जम्मू प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता ने दरबार मूव की बहाली के महत्व पर ज़ोर दिया और इसे जम्मू के लिए एक महत्वपूर्ण आर्थिक जीवनरेखा बताया। उन्होंने कहा नेशनल कॉन्फ्रेंस धर्मनिरपेक्षता, क्षेत्रीय संतुलन और जनहितैषी शासन की पक्षधर है। हमारी पार्टी ने ही पहला जन-केंद्रित बजट पेश किया था और हम आम आदमी के हितों की रक्षा के लिए काम करते रहेंगे।

नगरोटा सीट से पार्टी की उम्मीदवार शमीम बेगम ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपने दृष्टिकोण को रेखांकित किया। उन्होंने पिछली नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकारों के कार्यकाल में नगरोटा में हुए परिवर्तनकारी विकास को याद किया—उन्नत सड़क संपर्क, बेहतर स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढाँचा और शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण निवेश। उन्होंने कहा कि हम उस विरासत को आगे बढ़ाएँगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि नगरोटा विकास और सशक्तिकरण के पथ पर आगे बढ़ता रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता