Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में मामूली विवाद के चलते 3-4 बदमाशों ने मिलकर एक युवक की बेदम पिटाई कर दी है। घायल युवक महारानी अस्पताल में इलाज के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
पुलिस से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार मामला जगदलपुर के महारानी वार्ड निवासी युवक अविनाश भारती बीती रात में घर के पास ही स्थित पीपल पेड़ के पास गया हुआ था। इसी दौरान वहां पर कुछ युवक भी खड़े थे। जिनका अविनाश के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। युवकों ने अविनाश की बेदम पिटाई कर डाली। फिर मोहल्ले वालों ने झगड़ा शांत करवाया। जिसके बाद आरोपित युवक मौके से फरार हो गए। मोहल्ले के लोगों ने घायल को महारानी अस्पताल लेकर आए। जिसके बाद इसकी जानकारी युवक की मां को दी गई। युवक को सिर समेत शरीर में चोट आई है। युवक की मां ने सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई। उसने पुलिस को बताया कि साहिल, सुशांत ठक्कर, छोटू और कोटू नाम के लड़कों ने पिटाई की है। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे