Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भाेपाल, 22 अक्टूबर (हि.स.)। लाेक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ 25 अक्टूबर से शुरू हाेगा। राजधानी भाेपाल रहने वाले भोजपुरी समुदाय के लोगों द्वारा छठ पूजा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इसकी तैयारियां शहर के प्रमुख घाटों पर शुरू हो गई हैं। इसी सिलसिले में बुधवार को प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री और नरेला क्षेत्र के विधायक विश्वास सारंग ने विभिन्न छठ पूजा घाट का निरीक्षण किया। साथ ही निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
भोपाल में छठ महापर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर से होगी, जबकि समापन 28 अक्टूबर को होगा। राजधानी में बड़े पैमाने पर महापर्व मनाया जाता है। इसके चलते बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। बुधवार को मंत्री विश्वास सारंग ने तैयारियों को देखा। मंत्री सारंग अन्नानगर, छोला समेत कई घाट पर पहुंचे। यहां उन्होंने सफाई, बिजली और पानी की व्यवस्था करने को कहा। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों की तैनाती करने के निर्देश दिए। मंत्री सारंग ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि छठ महापर्व भोपाल में भी बड़े स्तर पर धूमधाम से मनाया जाता है। खास बात ये है कि एक ही घाट पर हर वर्ग, हर समाज का व्यक्ति इकट्ठा होता है। कोई भेद नहीं होता। यह एक-दूसरे के सद्भाव और समानता का पर्व भी है। इसलिए आज निरीक्षण करके व्यवस्थाएं करने को कहा है।
बता दें की महापर्व की तैयारी काे लेकर छठ पूजा से पहले घाटों तक पहुंचने वाली सड़कों को रिपेयर किया जा रहा है। हर घाट पर चेंजिंग रूम भी बनाए हैं। घाटाें पर गोताखोर तैनात किए जाएंगे। सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। पूजा की शुरुआत से लेकर समाप्ति तक लगातार सफाई का दौर चलेगा। कुंडों की लगातार सफाई होगी। बिजली और पेयजल के इंतजाम भी किए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे