Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायसेन, 22 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने बुधवार को बरेली तहसील के समनापुर स्थित गौशाला में गौवर्धन और गाय का पूजन कर नागरिकों के लिए समृद्धि, स्वास्थ्य और कल्याण की कामना की गई। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में सांस्कृतिक एवं धार्मिक परम्पराओं के संरक्षण को नया आयाम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में गाय को माता का स्थान प्राप्त है। गौसंरक्षण हमारी संस्कृति और आस्था से जुड़ा है। प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के लिए प्रमुखता से काम किया जा रहा है। जो लोग दुग्ध उत्पादन करना चाहते हैं, उन्हें भी शासन की और से अनुदान राशि दी जाएगी।
गढ़ी स्थित गौशाला में जिला पंचायत अध्यक्ष और कलेक्टर द्वारा की गई गोवर्धन तथा गाय की पूजा-अर्चना
वहीं, रायसेन जिले की गैरतगंज तहसील के गढ़ी स्थित गौशाला में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा, स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा राकेश शर्मा द्वारा गोवर्धन की पूजा-अर्चना की गई तथा परिक्रमा की गई। इसके उपरांत उन्होंने गाय का पूजन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मीणा ने कहा कि गोवर्धन और गौवंश की पूजा कर हम संसार को प्रकृति, पर्यावरण और पशुधन संवर्धन का संदेश देते हैं। यह सनातन संस्कृति की देन है। हमारी हर परम्परा और उत्सव में प्रकृति के प्रति आदर और समाज के प्रति उत्तदायित्व समाहित है। गोवर्धन पूजा इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर