अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की माैत
मृत युवक की फाईल फोटो


पत्नी को मायके छोड़कर वापस घर आ रहा था युवक

फतेहपुर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार को अपनी पत्नी को मायके छोड़कर वापस आ रहे बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी जहानाबाद में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बकेवर थाना क्षेत्र के गांव देवमई निवासी राजू प्रजापति(23) पुत्र ननकू प्रजापति अपनी ससुराल गौरा गोपालपुर थाना चांदपुर में पत्नी रेनू को मोटरसाइकिल से छोड़कर कर वापस आ रहा था, तभी अमौली जहानाबाद मार्ग में जैसे ही कलाना गांव स्थित गरिमा कोल्ड स्टोर के समीप पहुंचा पीछे से आ रहे अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। दिवंगत के तीन पुत्र यश प्रजापति 5 वर्ष सूर्य प्रजापति 3 वर्ष व आर्यन प्रजापति डेढ़ वर्ष है।

थाना प्रभारी धीरेंद्र ठाकुर का कहना है कि सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर मृतक के पिता की तहरीर पर शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहपुर भेजकर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार