बलरामपुर : पक्का मकान पाकर खुश हुए मनोज
पक्का मकान पाकर खुश हुए मनोज


बलरामपुर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के टाटीझरिया गांव में रहने वाले मनोज का वर्षों पुराना सपना अब हकीकत बन चुका है। मिट्टी और खप्पर से बने जर्जर मकान में जीवन गुजारने वाले मनोज अब प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने पक्के घर में सुकून के साथ जीवन बिता रहे हैं।

कुसमी जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत टाटीझरिया के हितग्राही मनोज ने बताया कि, उनका पुराना घर बेहद जर्जर स्थिति में था। बारिश उनके लिए मुसीबत लेकर आती थी। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वे कभी यह कल्पना भी नहीं कर सकते थे कि उनका अपना पक्का मकान भी होगा। गांव में शासन से मिली जानकारी के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन किया। कुछ ही समय में उनका आवेदन स्वीकृत हुआ और बैंक खाते में पहली किश्त की राशि आते ही उन्होंने आवास निर्माण कार्य शुरू कर दिया। अब उनका पक्का घर पूरी तरह बनकर तैयार है।

मनोज भावुक होकर कहते है कि, मेरा सपनो का घर मिल चुका है और मैं बेहद खश हु। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से हजारों गरीब परिवारों की जिंदगी संवर रही है।

उल्लेखनीय है कि, मनोज जैसे हजारों परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना एक नई सुबह बनकर आई है जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार योजना से लाभान्वित करने के लिए सतत प्रयासरत है। सरकार की योजनाएं जरूरतमंदों के जीवन में वास्तविक परिवर्तन ला रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय