Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह के नेतृत्व में त्योहारी सीजन के बाद उपयोग किए गए दीये और मूर्तियों एवं पूजन सामग्री के संग्रहण के लिए बुधवार को एक पर्यावरण-अनुकूल पहल शुरू की है। यह पहल व्हाय वेस्ट वेडनेस डे फाउंडेशन के सहयोग से स्वच्छ वाहनिनी, जो टीडब्ल्यूईपीएल का एक सीएसआर प्रोजेक्ट है के माध्यम से चलाई जा रही है तथा दिल्ली के विभिन्न रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों के सहयोग से क्रियान्वित की जा रही है।
महापौर राजा इकबाल सिंह ने बताया कि 21 अक्टूबर को एमसीडी ने इस अभियान के तहत शहर के विभिन्न इलाकों से लगभग 3 मीट्रिक टन दीये एकत्र किए हैं। एकत्र किए गए दीये और मूर्तियों को कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्रों में वैज्ञानिक तरीके से निस्तारित किया जा रहा है, ताकि त्योहारी अपशिष्ट का पर्यावरण के अनुकूल प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सके।
राजा इकबाल सिंह ने कहा कि यह पहल राष्ट्रीय राजधानी में जिम्मेदार और सतत कचरा प्रबंधन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने त्योहारी अपशिष्ट को अलग करें और स्वच्छ वाहनिनी की संग्रहण टीमों को सौंपकर इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें।
उन्होंने कहा कि नागरिक अपने दीये और मूर्तियों के संग्रहण हेतु 8002044982 पर व्हाट्सएप संदेश भेजकर पिकअप अनुरोध कर सकते हैं। एमसीडी एक स्वच्छ और हरित दिल्ली के लिए जनभागीदारी और सामुदायिक जागरूकता को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी