Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। श्री महावीर जैन नवयुवक मण्डल व भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के तत्वावधान में भगवान महावीर के 2552वें निर्वाण कल्याणक दिवस व गौतम स्वामी के केवलज्ञान दिवस पर सुबह प्रभात फेरी निकाली गई।
समिति के मीडिया प्रभारी प्रवीण सुराणा ने बताया कि महावीर स्वामी के निर्वाण कल्याणक व गौतम स्वामी के केवलज्ञान दिवस के उपलक्ष में खैरादियों का बास स्थित राजेन्द्र सूरी जैन ज्ञान मंदिर में सुबह गौतमरासा एवं गाजे बाजे व प्रभु के भजनों की स्वर लहरियां बिखेरते हुए प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभातफेरी क्रिया भवन, चांदी हॉल, कपडा बाजार, सिटी पुलिस, राखी हाउस, मिर्ची बाजार, सर्राफा बाजार होते हुए जूनी धान मंडी स्थित महावीर स्वामी मंदिर व खेतरपाली चबूतरा स्थित गौतम स्वामी मंदिर लड्डू चढ़ाने के बाद सम्पन्न होगी।
वहीं श्री चिंतामणि पाश्र्वनाथ जैन मंदिर गुरो का तालाब में भगवान महावीर स्वामी का निर्माण कल्याण महोत्सव, गौतम स्वामी केवल ज्ञान के उपलक्ष में नूतन वर्ष के उपलक्ष में मंदिर का प्रथम द्वार खोलने एवं लड्डू चढ़ाने का महा मांगलिक एवं गौतम रस संपन्न हुआ। मंदिर के ट्रस्टी ओम प्रकाश चोपड़ा ने बताया कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में जैन भाई बहनों ने लाभ लिया।
चोपड़ा ने बताया कि 23 अक्टूबर से मंदिर को शाम को मंगल करने का समय 8.30 बजे रखा गया है शाम की आरती 6.30 बजे होगी। इधर श्री भैरू बाग जैन तीर्थ पर साध्वी भगवंत अर्चित गुणा महाराज की निश्रा में बुधवार को सुबह द्वारउद्घाटन पश्चात प्रभु महावीर स्वामी को निर्वाण लड्डू एवं गौतम स्वामी को सवा लाख अक्षत का स्वास्तिक फल नैवेद्य इत्यादि अर्पित किए गए।
चौरडिय़ा भवन में भी भगवान महावीर कल्याणक दिवस श्रद्धा एवं भक्ति भाव से मनाया गया। इस अवसर पर श्रावक श्राविकाओं ने तप तपस्या की आराधना से भागीदारी निभाई। आज उत्तराध्ययन सूत्र के 32 वेअध्ययन पमायठाणंकी आराधना करते सुमति मुनि ने अपने नित्य प्रवचन में श्रावक श्राविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीव को प्रतिस्त्रोत में चलना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश