Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लातेहार, 22 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस ने कुख्यात राहुल सिंह गिरोह के पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में रांची जिला निवासी विश्वनाथ उरांव, फूलचंद खलखो, तुलसी मुंडा, तनवीर अंसारी और गुमला जिला निवासी संदीप यादव शामिल हैं। अपराधियों के पास से दो देशी पिस्तौल और कई गोलियां भी बरामद हुई है।
बुधवार को प्रेस वार्ता करते हुए लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात राहुल सिंह गिरोह के अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाही गांव के पास आए हुए हैं। सूचना मिलने के बाद लातेहार डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस की टीम गठित कर और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम जैसे ही परसाही गांव पहुंची वैसे ही पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर
पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पूछताछ के दौरान अपराधियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग राहुल सिंह गिरोह के लिए काम करते हैं और रेलवे साइडिंग पर घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे। एसपी कुमार गौरव ने बताया कि इन अपराधियों ने पूर्व में भी यहां हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस को उनकी तलाश भी थी। एसपी ने बताया कि लातेहार पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
छापेमारी दल में डीएसपी अरविंद कुमार के अलावे पुलिस के अन्य अधिकारी भी शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार