Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 22 अक्टूबर (हि.स.)। खूंटी सदर थाना क्षेत्र के रेवा और बिरहू गांवों के बीच बुधवार को इनोवा कार बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में तमाड़ थाना क्षेत्र के कुरकुटा गांव के मजदूर शंभू सिंह मुंडा की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार इनोवा कार ( जेएच 05 एएन-2959) और बाइक (जेएच01 एफडी -5939) की आमने-सामने टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक सड़क किनारे दूर जा गिरा, जबकि उसकी बाइक कार में फंस गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर खूंटी सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के पास मिले असंगठित मजदूर का निबन्ध कार्ड मिला है।
दुर्घटना के बाद मौके का फायदा उठाकर कार चालक फरार हो गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और बाइक को जब्त कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा