अपहरण कर किशाेरी से दुष्कर्म का आराेपित गिरफ्तार
किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म का आरोपित अभिराज उर्फ नन्हू पुलिस गिरफ्त में।


मुरादाबाद 22 अक्टूबर (हि.स.) । मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में रहने वाली किशोरी को अगवाकर दुष्कर्म करने के आरोपित अभिराज उर्फ नन्हू को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आज शाम पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपित को जेल भेज दिया है।

मझोला क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने 18 अक्टूबर को केस दर्ज कराया था कि उसकी 15 वर्षीय बेटी को एक युवक 17 अक्टूबर को बहला-फुसला कर अगवा कर ले गया था। पुलिस ने इस मामले में जांच-पड़ताल की जिसमें सामने आया कि संभल के असमोली थाना के मिलक बेला निवासी अभिराज उर्फ नन्हू किशोरी को अगवाकर ले गया है और उसने उसके साथ दुष्कर्म भी किया है।

थाना मझोला इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि मामले में आरोपित अभिराज उर्फ नन्हू को बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल