बलरामपुर : अपहरण कर मांगी फिरौती, आरोपित सलाखों के पीछे
अपहरण कर मांगी फिरौती, बलरामपुर पुलिस की बड़ी सफलता, आरोपित सलाखों के पीछे


बलरामपुर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। नाबालिग बच्चे का अपहरण कर दस हजार रूपये की फिरौती मांगने वाले आरोपित को पुलिस ने महज दो दिनों में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। चौकी बलंगी पुलिस की तत्परता और सतर्क कार्रवाई से यह मामला खुलासा हो गया है।

बलरामपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी रामदास यादव पिता रामनेवाज यादव (36 वर्ष), निवासी कोगवार, चौकी बलंगी थाना रघुनाथनगर, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20 अक्टूबर को उसका 15 वर्षीय पुत्र नीतीश यादव कोगवार बाजार गया था। शाम करीब 6 बजे नीतीश के फोन से उसके भाई मनीष यादव के मोबाइल पर कॉल आया। कॉल पर आरोपित दुलेश्वर यादव पिता गोविंद प्रसाद यादव निवासी करमडीहा धमकी भरे लहजे में बोला कि उसने नीतीश का अपहरण कर लिया है, और यदि दस हजार रूपये की फिरौती नहीं दी गई तो बच्चे की हत्या कर दी जाएगी।

पैसे की व्यवस्था न होने पर मनीष ने अपने मामा रामभजन के माध्यम से आरोपित के मोबाइल पर दस हजार रूपये भेजे, जिसके बाद नीतीश को छोड़ा गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और अपराध क्रमांक 140/2025 धारा 140(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपित दुलेश्वर यादव और एक अपचारी बालक की पहचान कर गांव करमडीहा में घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में लिया।

पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद दिनांक आज बुधवार काे पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय