कठुआ पुलिस ने 06 जुआरियों को 2,28,000 रूपये के साथ दबोचा
Kathua Police arrested 06 gamblers with Rs 2,28,000


कठुआ, 22 अक्टूबर (हि.स.)। कठुआ पुलिस ने एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा आईपीएस के नेतृत्व में पुलिस पोस्ट नगरी और जिला विशेष शाखा कठुआ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा नगरी-पड्यारी क्षेत्र में जुआ खेल रहे जुआरियों को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की गई जिसमें 06 जुआरियों को 2,28,000 रूपये के साथ दबोचा गया।

जानकारी के अनुसार विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए नगरी पुलिस और जिला विशेष शाखा कठुआ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कई स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पड्यारी-नगरी में 06 व्यक्ति जुआ खेलते खेलते पाए गए। उन्हें मौके पर ही हिरासत में लिया गया और उनके कब्जे से 2,28,000 रुपये की राशि सहित ताश की एक गड्डी और 06 मोबाइल फोन जब्त किए गए। इसके अलावा सभी छह व्यक्तियों पर धारा 13 जुआ अधिनियम 1867 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूरा ऑपरेशन नगरी की पुलिस टीम द्वारा संचालित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया