Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 22 अक्टूबर (हि.स.)।
साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के समक्ष वर्ष 2023 व 2024 में पेश आए ऑनलाइन ठगी के तीन मामलों में साइबर टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। साइबर ठगी के शातिरों की तलाश को राजस्थान गई पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा के तीन ऑनलाइन ठगी के मामलों ये यह शातिर संलिप्त थे। साइबर थाना नोर्थ रेंज के ए.एस.पी. प्रवीण धीमान ने बताया कि इन तीन मामलों में पहला मामला साल 2023 में पेश आया था। जिसके तहत जिला कांगड़ा के एक व्यक्ति को शातिरोें ने टैलीग्राम फ्रॉड के माध्यम से 32 लाख रूपए की ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया था। इस मामले में टीम द्वारा आरोपी रघुप्रताप सिंह चौधरी पुत्र राजीव चौधरी, निवासी हरजी भवन, हाइकोर्ट कॉलोनी रतानाड़ा जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया हैै। जबकि दूसरा मामला साल 2024 में पेश आया था। जिसमें ऑनलाइन ठगों ने डिजिटल अरेस्ट के तहत एक व्यक्ति को 46 लाख रूपए का चूना लगाया था। इस मामले में टीम द्वारा आरोपी धर्म राम पुत्र जेता राम, निवासी रजनी पुनिया भीयासर, जोधपुर राजस्थान को शिकंजे में लिया है। वहीं तीसरा मामला साल 2023 में पेश आया था जिसके तहत शातिरों ने ऑनलाइन टास्क धोखाधड़ी करते हुए एक व्यक्ति से 24 लाख रूपए की ऑनलाइन ठगी की थी। इस मामले में संलिप्त आरोपी राकेश पुत्र मांगी लाल, निवासी थाटा नगर, श्री जमशेदगनर, जिला फिलौदी जोधपुर राजस्थान को साइबर टीम ने धरा है। उन्होंने बताया कि साइबर टीम ने जांच के दौरान आरोपियों से कुल 7 लाख 63 हजार की राशि भी बरामद की है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व बीते शनिवार को भी धर्मशाला साइबर पुलिस थाना की टीम ने ऑनलाइन ठगी के मामले में चार आरोपियों को जोधपुर के विभिन्न क्षेत्रों से ही धर दबोचा था।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया